Family Letters in Hindi | Letter to Mother in Hindi | | Maataji Ko Patra | माताजी को ऊनी कपड़े भेजने के लिए पत्र

 

Family Letters in Hindi | Letter to Mother in Hindi 

Maataji Ko Patra 

माताजी को ऊनी कपड़े भेजने के लिए पत्र


परीक्षा भवन
ए. बी. सी. स्कूल
नागपुर
दिनांक: १०-१२-२०१६
पूज्यनिया माताजी,

सादर प्रणाम!

मैं सकुशल हूँ। मेरी पढ़ाई ठीक चल रही है। आपका पत्र मुझे कल ही मिला है। 

अपने पत्र में आप ने मुझे किसी चीज़ की आवश्यकता हो तो बताने के लिए कहा है। जी माँ, मुझे कुछ वस्तुओं की आवश्यकता है। इन दिनों इधर ठंड कुछ अधिक पढ़ने लगा है। जाड़े के लिए मेरे पास पर्याप्त ऊनी कपड़े नहीं है। अतः मेरे लिए एक कार्डिगन या एक स्वेटर बुनवाकर भेज देंगी। साथ में नाश्ते के लिए कुछ नमकीन बनाकर भेज देने से अच्छा रहेगा। यह सारा सामान आप कृपया रामु द्वारा भी भेज सकती हैं

  आशा करती हूँ घर में सभी सकुशल होंगे। पिताजी को सादर प्रणाम तथा भाई को ढेर सारा दुलार।

आपकी आज्ञाकारिणी बेटी,
र्रेणु

पता:-
सेवा में,
श्रीमती दीपिका अग्रवाल
१२३, आशीर्वाद भवन
किसान चौक,

No comments:
Write comments