Patra Lekhan - Letter to Father in Hindi - पिताजी को वार्षिक परीक्षा के बाद आप क्या करना चाहते हैं जानकारी दे कर पत्र

 

Hindi Patra Lekhan | Letter to Father in Hindi

Family Letters in Hindi

पिताजी को वार्षिक परीक्षा के बाद आप क्या करना चाहते हैं जानकारी दे कर पत्र:

Family Letters in Hindi | Hindi Patra Lekhan | Papa ko Patra

परीक्षा भवन
नेताजी सुभाष चंद्र बोस मेमोरियल स्कूल
पटना
दिनांक: १० जनवरी, २०१७
पूज्य पिताजी,
सादर प्रणाम!

मुझे कल आपका पत्र मिला। घर में सब सकुशल हैं जान कर आनंद हुआ। 

आज मेरा वार्षिक परीक्षा का अंतिम प्रश्न-पत्र भी हो गया है। आपके आशीर्वाद से सभी प्रश्न-पत्र आशानुरूप हो गए हैं। दस दिनों में परीक्षा का परिणाम भी घोषित हो जाएगा। परीक्षा समाप्ति के बाद इस बीच मैं पटना में रहकर ही चित्रकला का अभ्यास करना चाहती हूँ। इसके लिए मैं अपनी एक अनुभवी मित्र का मार्गदर्शन भी लूँगी। 

परीक्षा का परिणाम आने के बाद पुनः पत्र लिखूँगी। शेष कुशल है। आपके आशीर्वाद की सदा कामना बनी रहती है। माताजी को प्रणाम तथा भाई को ढेर सारा दुलार। 

आपकी आज्ञाकारिणी बेटी,
साक्षी

पता:-
सेवा में,
डा. सुबोध कुमार सिंह
किरणमय महाविद्यालय,

1 comment:
Write comments