Sampadkiya Patra - Hindi Editorial Letter - Write a letter in Hindi to the Editor of a Hindi News Paper - संपादकीय पत्र

 

Editorial Letters in Hindi - Sampadkiya Patra - संपादकीय  पत्र 

चुनाव प्रचार में शहर की दीवारों पर लिखनेपोस्टर चिपकाने की वजह से दीवारों की हालत बड़ी अजीब सी एवं शहर गन्दी दिख रही है। इस समस्या के समाधान हेतु किसी दैनिक समाचार पत्र के सम्पादक को पत्र लिखिए | Write a letter in Hindi to the Editor (संपादक) of a Hindi News Paper on a contemporary subject :

सेवा में, 
मुख्य सम्पादक,
दैनिक जागरण,
बहादुरशाह ज़फर मार्ग,
नई दिल्ली 

विषय: चुनाव प्रचार के चलते दीवाल-लिखण, पोस्टर आदि की समस्या।

महोदय,

मैं अपने पसंदीदा अखबार के द्वारा अपना विचार लोगों तक पहुँचाना चाहता हूँ।
चुनाव के पहले प्रचार हेतु सभी पार्टी एवं प्रत्याशियों द्वारा सरकारी आफिस एवं पूरे शहर की दीवारों, पार्कों इत्यादि पर पेंटिंग एवं पोस्टर लगाये जाते हैं। इस वजह से पूरे शहर की सुन्दरता खराब हो जाती है और शहर गन्दी दिखने लगती है। यह भी एक प्रकार का प्रदूषण या दृश्य-दूषण है जिसका हमारी मानसिकता पर बुरा प्रभाव पड़ सकता है। पैसा और समय की बर्बादी अलग।   

अतः, मैं आपके समाचार पत्र के माध्यम से सरकार से प्रार्थना करना चाहती हूँ कि इन सब पर रोक लगा दी जाए और इसके विरूद्ध कानूनी कार्यवाही की जाए।

मुझे उम्मीद है कि समस्या की गंभीरता को ध्यान में रखते हुए इसका समाधान सरकार शीघ्र-से-शीघ्र निकालेगी।

धन्यवाद!
भवदीय,
सागरिका साक्षी
पता:
अविनाश कुमार 
११९, ब्लॉक 'ए' - सुभाष मार्ग 
विकास पूरी 
नयी दिल्ली

दिनांक: . . . 

For all types of Hindi letters (hindi patra) visit:  

For all types of Hindi applications (hindi avedan patra) visit: 

For Hindi essays (Hindi Rachna, Nibandh) visit:

6 comments:
Write comments